राजेंद्र नगर व्यापार मंडल ने बचत उत्सव पर विधायक सविता कपूर को सम्मानित किया

देहरादून ,

केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में की गई कमी का उत्सव मनाते हुए आज राजेंद्र नगर क्षेत्र के व्यापारियों के बीच  कैंट विधायिका सम्मानित किया गया ।

आदरणीय श्रीमती सविता कपूर जी ने भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री सुमित पांडे, मंडल मंत्री शेखर नौटियाल तथा भाजपा महानगर संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ एवं अध्यक्ष राजेंद्र नगर व्यापार संघ श्री डी डी अरोड़ा , महामंत्री श्री हरीश गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री विकास अरोड़ा  व अन्य व्यापारियों के साथ क्षेत्रीय दुकानों का भ्रमण किया और व्यापारियों से आग्रह किया की जीएसटी पर दी गई छूट को ग्राहक तक अवश्य पहुंचाएं और सभी दुकानदारों ने  बताया कि वह छूट का पूरा लाभ ग्राहक तक पहुंचा रहे हैं । कई दुकानदारों ने नई मूल्य सूची भी दुकान पर चस्पा कर  रखी हैं । दुकानदारों ने जीएसटी कम करने के लिए मोदी सरकार का आभार जताया और बताया कि रेट कम होने से उनकी बिक्री में वृद्धि हुई है।

अध्यक्ष डी डी अरोड़ा ने सभी भाजपाकार्यकर्ताओं एवं विधायिका जी का हृदय से आभार जताया ।