विजयादशमी,बापू और शास्त्री की जयंती पर सभी उनके पथ चिन्हों पर चलने व आपदा पीड़ितों के लिए दुआएं मांगी

प्रेस विज्ञप्ति देहरादून दिनांक 2.10.2025 राजापिता महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री जी की जयंती पर कांग्रेस सेवा दल उत्तराखंड द्वारा पुष्प अर्पित किए ।  मनमोहन शर्मा ने बताया कि  आज विजयदशमी ,बापू और  शास्त्री जी का जन्मदिन एक ही होने से आज का दिन विशेष महत्व रखता है । सभी विजय की बधाई के साथ कांग्रेस  सेवादल कार्यकर्ता और कांग्रेस जन एकत्र हुए और सेवा दल की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन की पुष्प अर्पित  किए ।  इस अवसर पर मनमोहन शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को अंग्रेजों ने  बहुत कष्ट दिए फिर भी उन्होंने अहिंसा का मार्ग नहीं छोड़ा और हमें आजादी दिलाई ।

प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था और आज किसानों के लिए वर्तमान सरकार  अत्याचार करके उनके लहू को पीने का काम कर रही है । किसानों की आर्थिकी में  सुधार न कर उनकी जमीनें मल्टीनेशनल  घरानों को देने की तैयारी कर रही है जो किसानों के ऊपर अत्याचार है ।

सेवादल और कांग्रेस जन  ने  इस अवसर पर  देश खुशहाली और आपदा पीड़ितों के लिए दुआएं मांगी।

अवसर पर मनमोहन शर्मा अतिरिक्त मुख्य संगठक /उपाध्यक्ष, लालचंद शर्मा पूर्व महानगर अध्यक्ष, पूर्व विधायक राजकुमार, गोपाल सिंह गढ़िया, रेनू चुनरिया, मंजू चौहान, रंजना, हरि कृष्ण भट्ट, पुनीत चौधरी अधिवक्ता ,सुनील बांगा , मानसिंह, नकली राम, राजेश चमोली , गुल मोहम्मद, हेमंत उप्रेती, प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।